ख़बर धौलपुर से
बीजेएसएस पत्रकार संघ एवं हल्ला बोल सरोकार मंच ने जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन/ मुख्यमंत्री से मासूम ह्रदयांश को बचाने की अपील/
धौलपुर की प्रमुख खबर- आज भारतीय पत्रकार सेवा संस्थान बीजेएसएस के प्रदेश संयोजक गोपेश राज पचोरी एवं जिला अध्यक्ष अनुराग मुदगल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया/ ज्ञापन में मनिया थाना प्रभारी नरेश शर्मा के पुत्र मासूम हृदयांश को पूरी आर्थिक मदद कर इलाज करवाने की अपील की गई है/ ज्ञापन देने वालों में गोपेश राज पचौरी, अनुराग मुद्गल, इंद्रेश शर्मा,प्रशांत हुंडावाल, वीरेंद्र चंसौरीया, संदीप शर्मा,अनूप शर्मा,रनीश तिवारी, दुर्गा शरण दुबे, पुष्पेंद्र बघेल, रमाकांत शर्मा, राकेश शर्मा, हल्ला बोल जन सरोकार मंच के प्रमुख एडवोकेट प्रमोद शर्मा उपस्थित रहे/इस दौरान जिला कलेक्टर श्री निधि बेटी से मासूम बच्चे को बचाने को किस तरह आर्थिक मदद की जाए इस विषय पर गंभीर मंत्रणा की गई/