भरतपुर संभाग के करौली जिले में विवादित भूमि से फसल कटाई के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ की गई कार्रवाई कार्मिकों में हड़कंप मच गया
आरोपी मासलपुर तहसील के डांडा राजस्व क्षेत्र का पटवारी राम सहाय कुशवाहा को एसीबी की टीम ने मंडरायल रोड स्थित डीटीओ ऑफिस के पास से किया गिरफ्तार
भरतपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट
एसीबी निरीक्षक जगदीश भरद्वाज ने बताया कि डांडा पटवार क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी एक युवक ने एसीबी में शिकायत की। जिसमें बताया कि आरोपी पटवारी गांव में स्थित विवादित भूमि पर खड़ी सरसों की फसल को काटने के एवज में 50 हजार स्वयं के लिए तथा 50 हजार रुपए तहसीलदार के नाम पर कुल 1 लाख रुपए की राशि मांग कर रहा है। बाद में आरोपी परिवादी से 30 हजार रुपए की राशि पहले तथा शेष राशि बाद में लेने पर सहमत हुआ। परिवादी ने आरोपी पटवारी को रुपए लेने मंडरायल रोड पर बुलाया। जहां पहले से बैठी एसीबी की टीम ने 25 हजार रुपए की राशि लेते आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी रामसहाय कुशवाहा पुत्र लुट्टे राम कुशवाह निवासी ग्राम मेंगरी पोस्ट फतेहपुर तहसील मासलपुर है। टीम द्वारा आरोपी के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है। आरोपी पटवारी स्थानांतरण अधीन है। रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ की गई कार्रवाई कार्मिकों में हड़कंप मच गया। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ के साथ ही घर और ठिकानों पर तलाशी में जुटी है।