मनातू थाना परिसर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की गई बैठक!
पलामू ज़िला के मनातू थाना परिसर में बुधवार को आगामी त्योहार महाशिवरात्रि को लेकर थाना प्रभारी निर्मल उरांव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के कई पंचायत के मुखिया सहित सम्मानित लोग पहुंचे, पुलिस ने सभी लोगों को महाशिवरात्रि पर्व को आपसी भाईचारा के साथ मनाने के लिए कहा और किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए भी लोगों से जानकारी ली। इस दौरान बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि शिवरात्रि के दिन क्षेत्र के शिव मंदिरों पर पुलिस पेट्रोलिंग कर निगरानी करेगी, सभी लोग शिव रात्रि के त्योहार आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाएं। त्योहारों पर किसी तरह का हुड़दंग ना मचाएं। शरारती तत्व के लोग हमेशा आपसी भाईचारा बिगाड़ने की फिराक में रहते हैं, कोई भी शरारती तत्व के लोगो के बहकावे में ना आए और आपसी भाईचारा खराब ना करें। किसी भी तरह की घटना एवं दुर्घटना या आपात स्थित होने पर तुरंत संपर्क कर पुलिस को सूचना दें। आगे उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ की सेवन करने से बचे, वही हिदायत दी की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहें!