राजाखेड़ा नगर पालिका में महिला दिवस मनाया,प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र महिलाओं को किये वितरण चैक ।
राजाखेड़ा —-राजाखेड़ा नगर पालिका सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र महिला लाभार्थियों को आवास की किस्त का चेक प्रदान किया । कार्यक्रम के दौरान एन यु एल एम प्रभारी विक्की जैन और नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजना संचालित की जा रही है ।जिनका पात्र महिला अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं । उन्होंने कहा कि आज शिक्षित महिला किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन के साथ एन यु एल एम प्रभारी विक्की जैन पार्षद अशोक सोनी विशाल शर्मा योगेश शुक्ला विजय सिंह जादौन उर्फ बॉबी केदार सिंह स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं व नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा