राजाखेड़ा में मनाया महाशिवरात्रि पर्व: शिवालयों में भक्तों ने किया जलाभिषेक ,बम बम भोले के लगाए जयकारें
राजाखेड़ा —-राजाखेड़ा में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए सुबह ही व्रत रखकर क्षेत्र के मंदिरों में जमकर भगवान महादेव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की।
भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को बेल पतर, सिंघाड़ा ,चंदन, धूप, दूध, गंगाजल और कावड़िया हरिद्वार, कर्णवास, सोरों से गंगाजल भर कर पहुच कर शिवलिंग पर गंगा जल अर्पित किया । अभिषेक कर मनौती मांगी। इस दौरान सुबह से ही कस्बे के प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया। मेले में काफी दुकानो को सजाया गया। जिसमे भक्तों द्वारा खरीदारी की गई। नये गांव वाली माता का मंदिर, अभूकी मंदिर ,वन खंडेश्वर महादेव ,महेतेकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में महिला ,पुरुष और बच्चे कतार में लगे हुए दिखाई दिए। वहीं शाम के समय मंदिर भजन संध्या के साथ आरती की जायेगी। महाशिवरात्रि का पर्व हर साल फागुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है पैराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था जिसके कारण इस दिन श्रद्धालु भोलेनाथ और माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। संवाददाता मनोज राघव के साथ कुश राठौर राजाखेड़ा