ब्रेकिंग न्यूज़
सैंपऊ तसीमो से खबर
जगदीश सिंह कुशवाहा
रकम दोगुना करने का लालच देकर वृद्ध से ठग ले गए दो लाख रुपए,बाइक सवार युवक वृद्ध को थमा गए कागज की गड्डियां
सैपऊ उपखंड के कस्बा तसीमो में गुरुवार दोपहर करीब 2: बजे तीन अज्ञात बाइक सवारों ने एक 80 वर्षीय वृद्ध को रकम दोगुना करने का लालच देकर बातों में उलझा लिया और बुजुर्ग से 2 लाख रुपए ठग लिए। ठगी का शिकार हुए वृद्ध ठगों की ओर से थमाई कागज की गड्डियों को नोटों की गड्डियां समझ कर बेटे के पास लेकर दुकान अथवा घर पर पहुंचा और गड्डियां उसने बेटे को बताई तो कागज की गड्डियां देखकर बेटा हक्का-बक्का रह गया। और बेटे के होश उड़ गए तभी पीड़ित बाप-बेटे दोनों सैंपऊ थाने पहुंचे और घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी और अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार तसीमो निवासी मोहन प्रकाश मित्तल पुत्र रामेश्वर मित्तल ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2 बजे बाजार में अस्पताल के पास मेरे पिताजी रामेश्वर प्रसाद दुकान के लिए घर से आ रहे थे। तभी लाल रंग की अपाची बाइक से तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और पैसे दोगुना करने का लालच देते हुए उन्होंने मेरे पिताजी से घर से 2 लाख रुपए मंगवा लिए। अतः मोहन प्रकाश ने बताया कि लालच से उसके पिता घर से 2 लाख रुपए ले आए। और इसी दौरान तीनों ठगों ने 2 लाख रुपए ले लिए और रुमाल के अंदर बंधी कागज की गड्डियों को 3 लाख रुपए की असली गड्डियां बताकर वृद्धि के हाथ में थमा दिया। उसके बाद ये ठग वहां से पैसा लेकर सैंपऊ की तरफ रफू होते हुए भाग गए। तथा पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें तीनों संदिग्ध युवक अपनी बाइक पर सवार होकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसी घटना दिन पर दिन बढ़ रही है अतः ऐसे लोगों से आमजन लोक सावधान रहें।