नेहरू युवा केंद्र का नारी शक्ति फिटनेस रन कार्यक्रम आयोजित
बालिकाओं ने लगाई दौड़ रस्साकशी में दिखाया दम
नदबई. नारी शक्ति को अपनी फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र भरतपुर के तत्वाधान व पूर्व एनवाईवी उत्तम धनगर के सानिध्य में डहरा मोड़ स्थित केडी पब्लिक स्कूल में नारी शक्ति फिटनेस रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं की दौड़ व रस्साकसी की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यालय सहित क्षेत्र की अनेकों बालिकाओं ने भाग लिया जिनमें से हरवती ने प्रथम स्थान तो द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश:सोनिया शर्मा व क्षमा कुमारी ने कब्जा किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि नंदकिशोर शर्मा व विशिष्ट अतिथि जसराम पहलवान द्वारा प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता रणधीर शर्मा द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नारी शक्ति पर प्रकाश डालने के साथ ही समाज व परिवार में शिक्षा व स्वास्थ्य के सफल संचालन में महिलाओं की महती व सराहनीय भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया । उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजना शुरू की हैं जिनमें बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ ,महिला प्रशिक्षण रोजगार कार्यक्रम आदि के साथ भारत का संविधान भी सभी भारतीय महिलाओं को समानता की गारंटी देता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र छात्रा व स्टाफ सहित क्षेत्र के अनेकों लोग मौजूद रहे।।
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे