अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब बेच रहे व्यक्ति को भेजा सलाखों के पीछे

थाना कोठी जिला सतना दिनांक – 
// कोठी पुलिस की बड़ी कार्यवाही //
// अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब बेच रहे व्यक्ति को भेजा सलाखों के पीछे //

 

पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एसडीओपी नागौद श्रीमती विदिता डागर द्वारा ‘ आगे बढ़ते कदम: युवा नशा निवारण ‘कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत अनुभाग के सभी थाना छेत्रों को नशा मुक्ति की दिशा में ले जाने के लिए कदम बढ़ाए जा रहे हैं । इसमें मादक पदार्थों की खेती, परिवहन, वितरण एव सेवन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। युवा पीढ़ी ही हमारा भविष्य है और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है कि हम उन्हें मादक पदार्थों जैसे कि शराब,गाँजे, अफ़ीम, कोरेक्स सिरप इत्यादि के सेवन व नशे से बचाएं। इसी आवश्यकता को मद्धेनज़र रखते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
घटना विवरण- दिनांक 18/03/24 को झाली चौराहा कोठी के आगे झाली रोड पर रोड किनारे अहिरान टोला कोठी का रहने वाला हेमू उर्फ हेमचद्र चौधरी अपनी पान की गोमती के पीछे देशी शराब अवैध रूप से बेचने के लिये रखे है । सूचना पर झाली चौराहा कोठी के आगे रोड किनारे पहुंचा तो वहां हेमू उर्फ हेमचंद्र चौधरी अपनी पान गोमती के पीछे सूखे नाले में देशी शराब छिपाकर बेचने के लिये रखे हुये मिला । तब हेमू उर्फ हेमचद्र चौधरी के पान की गोमती के पीछे देखा गया तो वहां पर 6 कार्टून देशी प्लेन शराब से भरे मिले सभी कार्टूनों को मौके पर खोलकर देखा गया तो प्रत्येक कार्टून में देशी प्लेन लेमन शराब 50-50 पाव कुल 300 पाव पायी गयी । तब हेमू उर्फ हेमचद्र चौधरी से पूछताछ की गयी तो वह उक्त शराब बेचने के लिये रखे होना बताया जिससे शराब बेचने का कागजात व लायसेंस की मांगा गया जो नही होना बताया । आरोपी उपरोक्त हेमू उर्फ हेमचंद्र चौधरी पिता सुखलाल चौधरी उम्र 50 वर्ष नि. अहिरान टोला कोठी थाना कोठी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से उपरोक्त शराब 06 कार्टून में रखी हुयी प्रत्येक में 50-50 पाव देशी प्लेन लेमन शराब कुल 54 लीटर (300 पाव) कीमती 19,500 रु.(उन्नीस हजार पांच सौ रुपये ) जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध जुर्म धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाये जाने पर मौके से गिरफ्तार कर मय जप्त शुदा शराब के वापस थाना आया वापसी पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया ।
जप्त मशरुका कुल – *300 पांव अवैध शराब कीमती 20000 रुपये
गिरफ्तार आरोपी – हेमू उर्फ हेमचंद्र चौधरी पिता सुखलाल चौधरी उम्र 50 वर्ष नि. अहिरान टोला कोठी थाना कोठी जिला सतना
सराहनीय भूमिका – उपनिरी. रूपेन्द्र सिंह राजपूत,साइबर प्रभारी उप निरी अजीत सिंह सउनि. अनिल तिवारी,दीपेश पटेल, प्रआर.236 सुधीश अग्रिहोत्री, प्रआऱ. 493 नाथूराम आर. 869 राजमणि साहू, आर. 420 रामनरेश बैगा, मआऱ. 180 रुबी सिंह, आर.चा. 49 मानवेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा,पुस्पेंद्र सिंह
तहसील रिपोर्टर राजेश्वर पाण्डेय कोठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!