कोरबा छत्तीसगढ से जिला ब्यूरो चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
सतरेंगा के खैरभावना डेम में मिली एक अज्ञात युवती की लाश,हत्या की आशंका
कोरबा// जिले के लेमरू थाना अंतर्गत सतरेंगा के खैरभावना डूबान क्षेत्र में नहाने गए लोग आज उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने पानी में एक युवती की लाश देखी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण रोजाना की तरह नहाने सतरेंगा के पास नदी किनारे पहुंचे तो पानी में एक युवती की लाश दिखाई दी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कार्रवाई में जुटी है। पुलिस पहचान करने की कोशिश कर रही है वहीं आसपास के ग्रामीणों को भी घटना स्थल पर बुलाया गया कुछ गांव के कोटवालों को भी मौके पर तलब किया गया लेकिन पहचान नहीं हो सकी।