अगले 3 घंटे के लिए मौसम विभाग का भरतपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में ओले और आंधी-बारिश का डबल अलर्ट जारी
भरतपुर .अगले 3 घंटे के लिए मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए राजस्थान के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है जिसके अन्तर्गत बताया गया है कि आज शाम एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान और आसपास के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से आज उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 40-50 Kmph चलने की संभावना है। वहीं कल यानी 27 अप्रैल से आगामी चार-पांच दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। आंधी बारिश के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने और जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 24 घंटों के दौरान तेज सतही हवाएं 25-30 Kmph चलने की संभावना है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे