भरतपुर के हलैना में भीषण सडक हादसा

भरतपुर के हलैना में भीषण सडक हादसा

  • खड़े ट्रक में पीछे से घुसी यूपी रोडवेज की बस, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जन भर से अधिक गंभीर घायल

भरतपुर। भरतपुर जिले के नेशनल हाईवे 21 पर आज रफ्तार फिर से बनी जानलेवा, जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हलैना के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में यूपी परिवहन की बस जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 1:30 बजे हलैना के पास जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में भरतपुर से जयपुर की तरफ जा रही यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि भीषण हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। वाहनों की भिड़ंत से हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसा इतना भीषण था कि बस का आधे से ज्यादा हिस्सा चकनाचूर हो गया।हादसे के बाद जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निजी वाहनों व एबुलेंस से मृतकों व घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाकर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया।।

भरतपुर हलैना से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!