6 माह पूर्व तोड़ी पुलिया पुलिया,आगामी बरसात मे होगा मार्ग बंद!
पुलिया निर्माण चालू नहीं होने से वाहन चालक परेशान!
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा(R 9 भारत)
इन दिनों वाहन चालको के साथ साथ ग्रामीणों को भी चिंता सत्ता रही है!
लेकिन स्तिथि जस की तस बानी हुई है, मामला भीमपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत महतपुर जावरा का है, जहा ठेकेदार ने नई पुलिया निर्माण के लिए पुरानी पुलिया 6 माह पूर्व तोड़ दिया है,
पुलिया तोड़ कर साइड से डायवर्शन बनाया है जहा से वाहन निकलने मे काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
अब ग्रामीणों को चिंता यहाँ सत्ता रही है की बरसात को ज्यादा समय नहीं है और पुलिया कार्य अभी तक ठेकेदार द्वारा चालू नहीं किया गया!
ग्रामीणों का कहना है की दामजीपुरा से बैतूल जाने वाले मार्ग पर पुलिया निर्माण किया जाना है अगर पुलिया निर्माण कार्य नहीं हुआ समय पर तो आवा गमन बरसात मे पूर्ण बंधित हो जायेगा!
6 माह पूर्व पुलिया को ठेकेदार द्वारा तोड़ दिया गया है, इस गंभीर समस्या को लेकर विधायक सांसद से लेकर अधिकारी का आना जाना लगा है लेकिन इस गंभीर समस्या को लेकर किसी ने निजात दिलाने की जहमत तक नहीं उठाई जिसका खामियाजा वाहन चालक सहित ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा!