नमामि गंगे अभियान अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया

नमामि गंगे अभियान अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया

संवाददाता इदरीश विरानी

 

दामजीपुरा/नमामि गंगे अभियान अंतर्गत आज नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के द्वारा ग्राम पंचायत बटकी के ग्राम चीरा के ढोबनढाना में बजरंग मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं ग्रामीण जन समुदाय को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए प्रत्येक घर में पौधे लगाने हेतु एवं पानी बचाने के लिए समझाइस दी गई, ढाने में पानी के समस्या को देखते हुए धानू मरकाम के कूप में ब्लास्टिंग कर श्रमदान से उसकी गाद निकलने पर चर्चा की जिससे कुंआ का जीर्णोदार हो सकें कार्यकम में सरपंच श्यामलाल मर्सकोले विजेश परते कैलाश धुर्वे प्रेमलाल ठाकरे संस्था के अध्यक्ष लवकेश मोरसे सहित महिलाए पुरुष उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!