घर में घुसकर मारपीट करने का नामजद आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर। जिले की नदबई थाना पुलिस ने रात्रि के समय मकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 7 सितंबर को राजवती निवासी अगनपुरा द्वारा नामजद आरोपी ओमवीर, महावीर, रमेश, मौनू, लवकुश, अर्पित, नवीन के खिलाफ हथियारों से लैस होकर घर में घुसकर राजवती के बेटे हरिओम की हत्या करने की कोशिश करने का मामला नदबई थाने पर दर्ज कराया गया था। उक्त मामले में थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बुधवार को नामजद आरोपी चन्द्रशेखर पुत्र अमृत जाति जाटव उम्र 19 साल निवासी पिपरऊ थाना नदबई को गिरफ्तार किया गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे