मारपीट व लूट मामले के नामजद आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर। जिले की नदबई थाना पुलिस ने मारपीट कर लूट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। योगेश कुमार स०उ०नि० ने बताया कि 24 फरवरी 2024 को गांव ऍचेरा निवासी सोहनसिंह पुत्र नत्थी ने उसके पुत्र के साथ मारपीट कर हमला करने, गाली-गलौच देने तथा मोबाइल फोन लूट कर लेजाने का एक नामजद मामला थाना नदबई पर दर्ज कराया था। उक्त मामले में गुरुवार को थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी अरूण पुत्र सतीश उम्र 32 साल व नीरू पुत्र अतरसिंह उम्र 25 साल जातियान जाट निवासियान ऐंचेरा थाना नदबई को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात रहे कि उक्त आरोपी अरूण पुत्र सतीश को पूर्व में भी अन्य प्रकरण में गिरफतार किया जा चुका है। तथा आरोपी के विरूद्ध थाना नदबई में करीब आधा दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे