नदबई से गोवर्धन के लिए शुरू की गई बस सेवा को लोहागढ़ डिपो ने किया बन्द, यात्री हो रहे परेशान
भरतपुर. गिरिराज जी की परिक्रमा एवं दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए रोडवेज प्रशासन लोहागढ़ डिपो द्वारा भरतपुर नदबई से वाया जनूथर डीग होते हुए करीब एक माह पूर्व एक नई बस सेवा प्रारंभ की गई थी। जो कि नदबई कुम्हेर रोड पेट्रोल पंप के पास से साय 3.30 बजे चलकर बहरामदा ,जनुथर डीग होते हुए गोवर्धन पहुंचती थी, जिसकी वापिसी सुबह 7.35 पर गोवर्धन बस स्टैंड से नदबई के लिए होती थी। इस बस सेवा के शुरू होने के बाद ग्रामीणों व गिरिराज जी के भक्तों के लिए रोडवेज प्रशासन की यह अच्छी पहल मानी जा रही थी।लेकिन कुछ दिन बाद ही रोडवेज प्रशासन द्वारा बिना बताए ही उक्त बस का संचालन बंद कर दिया गया है। जिसके कारण जहां एक तरफ संबंधित रूट से जुड़े हुए ग्रामीण एवं गिरिराज जी के दर्शनों के लिए आने -जाने वाले भक्तो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं तो वहीं दूसरी तरफ रोडवेज प्रशासन का कहना है कि डिपो में चल रही परिचालकों की कमी एवं उक्त गाड़ी से होंने वाली आय कम होने के कारण संबंधित बस सेवा को बन्द कर दिया गया है।।
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे