नगर में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात
सूने मकान पर चोरों ने किए हाथ साफ
कानड़ ।नेताजी सुभाष पब्लिक हाई स्कूल के पास निवासरत फरियादी लीलाधर पिता दुर्गा प्रसाद जोशी अपनी पत्नी हेमलता जोशी के साथ 4 जून को घर पर ताला लगाकर उनकी बेटी जो इंदौर मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही है उसकी अचानक तबीयत खराब होने पर उसका उपचार करवाने के लिए इंदौर गए हुए थे और वहां से 8 जून 2024 को अपने घर कानड़ पहुंचने पर उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे का नकुचा व ताला टूटा हुआ देखा ओर साइट की दीवार की ईंटें टूट कर नीचे गिरी हुई है अंदर प्रवेश करने पर देखा की प्रथम गेट के बाद दूसरा गेट का भी के दरवाजे का भी नकुचा टूटा हुआ मिला और जब अंदर जाकर देखा तो वहां रखी चतदर की बिस्तर पेटी के अंदर का सामान बिखरा हुआ कमरे के अंदर पड़ा हुआ था बिस्तर पेंटी अंदर रखे बिस्तर के नीचे रखें स्टील के डब्बे में रखे नगदी 3 लाख 30 हजार चोर उड़ा ले गए रुपए उन्होंने अपनी जमीन का सौदा किए जाने के सही के रूप में लिए गए थे इन रूपों में से अपनी बेटी का इलाज करवाने के लिए ₹2 लाख साथ में इंदौर ले गए शेष 3 लाख ₹30 हजार स्टील के डब्बे में रखकर चले गए थे हेमलता जोशी व उनके पति ने इस घटना की रिपोर्ट थाना कानड़ में लिखवाई 10 जून को इस मामले को लेकर फिंगर प्रिंट वाले अधिकारी भी यहां मौका मुहाना करने के लिए पहुंचे हेमलता जोशी ने बताया कि मैं बेहद परेशान हूं एक तरफ मेरी बेटी की तबीयत खराब है दूसरी तरफ मेरे घर में रखा नगदी रुपये चोर उड़ा ले गए हैं हेमलता जोशी ने यह भी बताया कि पूर्व में भी मेरे घर अलग-अलग समय में दो बार चोरियां हो चुकी बोले मुझे अब कानड़ छोड़कर जाना पड़ेगा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा ने बताया मामले की शिकायत हुई है मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और चोरों का शीघ्र ही पता लगाया जाएगा।