चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट कोटवार पर पत्नी और पुत्री पर घातक हमला करने का लगा आरोप
कोरब//कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत रामपुर गांव में एक पति पर अपनी पत्नी और पुत्री पर कुल्हाड़ी से घातक हमला करने का आरोप लगा हैं। बताया जा रहा हैं की कुल्हाड़ी के वार से पत्नी और बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई है, जिन्हें करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार देने के बाद कोरबा के मेडिकल कॉलेज में रिफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार दूसरी पत्नी के चक्कर में पति का पहली पत्नी से अकसर विवाद होता रहता था, जो मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पहली पत्नी का तर्क है, कि पति उसे घर खर्च नहीं देता, जिसके कारण उसका जीना दुश्वार हो गया है। इस मामले को लेकर कोर्ट ने भी उसे फटकार लगाई है। बताया जा रहा हैं की बस इसी बात को लेकर पति का पत्नी से विवाद हुआ और हिंसक घटना घट गई। बताया जा रहा है, कि हिंसक हमले में पत्नी और पुत्री की स्थिति गंभीर बनी हुई है।