सांसद के मुख्यातिथ्य में साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित
भरतपुर। रूपवास पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक सांसद संजना जाटव के मुख्य आतिथ्य व उप प्रधान निर्भय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ परिचय से किया गया। विकास अधिकारी राजकुमार वर्मा ने गत बैठक में उठाई गई समस्याओं के बारे में सदन को अवगत करा विभागीय अधिकारियों से कार्यों के बारे में जानकारी ली। बैठक के दौरान पूर्व प्रधान रविन्द्र परमार ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्वीकृत किए गए हैंडपंपों को लगवाए जाने, जल जीवन मिशन का कार्य शुरू करवाए जाने, सरपंच उदयभान शर्मा ने चम्बल परियोजना की लाइनों में हो रहे लीकेजों को बंद करवाने, चैकोरा सरपंच प्रेमचंद ने सिंघावली व चैकोरा में चंबल का पानी नहीं पहुंचने, नगला करील व नगला देवियां में चंबल की लाइन बिछाने। सुनीता दुल्हारिया ने रूंध रूपवास के गांवों में पानी नहीं पहुंचने। राकेश भातरा ने चंबल के पाइंट बढ़ा खेतों में किए गए अवैध कनेक्शनों को कटवाने व खरगा का नगला की दर्जनों महिलाओं ने सांसद को पेयजल उपलब्ध करवाने का ज्ञापन दिया। शक्करपुर सरपंच ने सड़क बनाए जाने के पश्चात पटरी नहीं बनाए जाने, नीतू राजावत ने नई स्वीकृत सड़कों का कार्य प्रारंभ करवाने, तरुण बंसल ने रुदावल हनुमान मंदिर तक सड़क बनवाए जाने, राजेंद्र प्रसाद ने सिरौंद तक रास्ता बनवाए जाने व इस सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाए जाने के बारे में कहा। पंचायत समिति सदस्य नीतू राजावत ने क्षेत्र में वोल्टेज कम आने की समस्या से अवगत कराया। कृषि पर्यवेक्षक हेतराम शर्मा ने कृषि विभाग की ओर से किसानों को दी जाने वाली छूट व नई किस्म के बीजों का उपयोग किए जाने की जानकारी दी। वहीं सांसद संजना जाटव ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की आवाज है। इसलिए इनकी समस्याएं सुन समाधान करें। इस अवसर पर तहसीलदार अमित शर्मा, प्रधान नीतू नवल किशोर, सहायक अभियंता कृष्ण कांत, हुकम सिंह, बीसीएमओ लखन सिंह, अनीता मीणा, कनिष्ठ अभियंता जीतेन्द्र कुमार, शिवकुमार, मोनिका, सरपंच राजकुमार आदि मौजूद रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे