बलरामपुर जिले से बड़ी खबर कुवानो नदी में नहाने गई सगी चार बहनों की नदी में डूबने से हुई मौत
बकरीद के मौके पर ननिहाल आई थी घूमने मौके पर एसडीएम तहसीलदार: समेत पहुंचे अधिकारी
बलरामपुर मैं कुवानो नदी में नहाने गई सगी चार बहनों की डूबने से मौत हो गई चारों बहनें घूमने अपने ननिहाल आई थी जहां नहाते समय डूबने से मौत हो गई आस पास क्षेत्र लोगों में सन सनी का माहौल माता पिता का रो रो कर बुरा हाल पुरा परिवार शोक मे डूबा हुवा हैं
मामला बलरामपुर के मसीहाबाद ग्रिंट का हैं जहां बकरीद का त्योहार मानने ननिहाल आई सगी चार बहनों का नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई डूबने की सूचना मिलने पर गांव वाले आते तब तक बहुत देर हो चुकी थी
काफी खोज बिन के बाद चारो के शव बरामद किए गए
मामले पर जानकारी देते हुए गांव के लोगो ने बताया कि 3बजे दिन सोमवार नहाने गई बच्चियों को जब देर तक घर नहीं देखा गया तोह खोज बिन शुरू हुआ जहां नदी में डूबने की सूचना मिली काफी खोज बिन के बाद शव बरामद किया गया
परिवार वालो को बंधा ढांढस
चारो लड़कियां बलरामपुर जिले के कालू बनकट राजू की बेटियां है रुखसाना 10वर्ष रेशमा 12वर्ष गुड्डी 6वर्ष लल्ली 8वर्ष की नदी में डूबने से मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने परिवार वालो से की मुलाकात बंधा ढांढस
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम अवधेश कुमार तहसीलदार शैलेंद्र सिंह सीओ उतरौला प्रमोद कुमार एसडीएम उतरौला ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने दुःख जताया है और कहा कि नियमा अनुसार पीड़ित परिवार की मादत की जाएगी मौके पर टीम भेज कर रिपोर्ट ली गईं हैं
बलरामपुर R9भारत से जिला संवाददाता अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट