इटावा में कबाड़ गोदाम में भीषण आग से लाखो का नुकसान

इटावा से राजीव शर्मा की रिपोर्ट

इटावा में कबाड़ गोदाम में भीषण आग से लाखो का नुकसान

 

 

इटावा शहर में स्तिथ गत्ता और कांच कबाड़ा व्यवसाई के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रूपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बता दें कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला रोड स्थित व्यवसाई वीरेंद्र गुप्ता के एक कांच, गत्त्ता गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है, आग लगने के कारण का सही-सही पता नहीं चल पा रहा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि गोदाम में काम करने वाले किसी कर्मी ने बीड़ी या सिगरेट जलने के बाद फेंक दी है। जिससे आग लगने का यह वाक्या घटित हुआ है।

इटावा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन ने आज यहां बताया कि कबाड़ गोदाम में आग लगने की यह घटना घटित हुई ही है जिसकी सूचना मुख्यालय स्थित डकल विभाग को मिली है इसके बाद दमकल गाड़ी को दमकल कर्मियों के साथ मौके पर भेजा गया है।

दमकल कर्मियों ने दमकल गाड़ी की मदद से पानी डाल करके आज पर काबू पाया है, बेशक ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गोदाम में काम करने वाले किसी कर्मी की ओर से बीड़ी या सिगरेट फेंक दी है जिसके बाद आग लगने की यह घटना घटित हुई है लेकिन एक अन्य संभावना ऐसी भी जताई जा रही है कि यह बिजली शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की घटना घटित हुई हो लेकिन फिलहाल अभी इस पर अंतिम मोहर नहीं लगाई जा सकती है।
कांच गत्ता गोदाम संचालक ऐसा बताते हैं कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसकी सही और सटीक जानकारी फिलहाल नहीं बताई जा सकती है लेकिन आग से नुकसान होने का अंदेशा जरूर बताया जा रहा है। जिस इलाके में आग लगने की घटना घटित हुई है उसे इलाके में रहने वाले लोगों में भी खासा खतरा देखा गया है।

कोयला लदी माल गाड़ी में धुआं निकलने से मचा हड़कंप

इटावा जिले में इकदिल रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के एक कोच में गर्मी के कारण कोयले सुलगने लगा. मामले की समय से जानकारी मिलने पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग के अधिकारियों की माने तो कानपुर की ओर से आगरा कैंट जाने वाली कोयला लदी मालगाड़ी के एक कोच में उस समय आग लग गई. जब इटावा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी हुई थी। कोयले से धुआं लगने की सूचना पर त्वरित ढंग से मिलने के बाद मुख्यालय से दमकल गाड़ी के साथ दमकल कर्मियों को रवाना किया गया है। जिन्होंने कोयल भरी हुई धुआं उठने वाली बोगी पानी डाल करके बुझाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!