R9 भारत कोरबा से चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
शराब पीने के बाद कुछ देर के भीतर तीन लोगों की मौत, जहरीली शराब वजह या कुछ और पुलिस कर रही है जांच
कोरबा// कोरबा में जहरीली शराब पीने से मौत जैसा मामला सामने आया है। यहां के वनांचल ग्राम कोटमेर में शराब पीने के कुछ देर के भीतर ही तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे। फारेसिंक विभाग की टीम को तत्काल मौके पर बुलाया गया। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जहरीले शराब से मौत की बात से इंकार करते हुए जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही है।
घटना करतला थाना क्षेत्र के कोटमेर गांव का है। जहां रहने वाले 44 वर्षीय बेदराम, 60 वर्षीय रामसिंग और 50 वर्षीय मालती बाई गांव में आस-पड़ोस में ही रहते है। आज दोपहर के वक्त तीनों ने मछली बनाने के बाद देशी शराब का सेवन किया था। बताया जा रहा है कि शराब सेवन करने के 20 मिनट के भीतर ही तीनों की तबियत एकाएक बिगड़ने लगी। घर वाले जब तक तीनों को अस्पताल ले जाते उससे पहले ही तीनों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मौत के कारणों का पता लगाने पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मौके से मृतकों द्वारा खाये हुए सामान और पेय पदार्थो का सेंपल जब्त किया है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जहरीली शराब से मौत की पुष्टि अभी नही हुई है। मौके पर जांच उपरांत मछली खाने के साक्ष्य मिले है। फाॅरेंसिक की टीम द्वारा मौके से साक्ष्य कलेक्ट किये गये है। तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पायेगी। उधर इस घटना के बाद से ही गांव में दहशत व्याप्त है। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हर एक एंगल में जांच कर रही है।