बलरामपुर में दो पक्षों में विवाद: खेत में मवेशी जाने पर हुई मारपीट, 2 महिलाओं सहित पांच गंभीर घायल
बलरामपुर मे खेत में मवेशी जाने को लेकर विवाद हुआ हैं जिसमे जमकर मारपीट हुई हैं इस मारपीट मे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसमें दो महिला सामिल हैं घायलों का उपचार पास के स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं
मामला बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर के ग्राम परसपुर करौंदा का हैं जहां पर खेत में मवेशी ले जाने को लेकर विवाद हो गया जिसमे दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मामले की जानकारी देते हुए परशपुर करौंदा निवासी रक्षाराम यादव ने हमारेआर9के संवाददाता अनिल कुमार शर्मा को बताया की मेरा बेटा भैंस चराने गांव से बाहर गया था आचनक भैंस गांव के ही एक लोग के खेत मे चली गईं इसको लेकर विवाद हुआ
घायलों का मेडिकल कराया गया है
जिस पर गांव के व्यक्ति गाली गलौज करते हुए बेटे को मारने लगे जब हम सब बीच बचाव कराने पहुंचे तो हमको भी मारने लगे और लाठी डंडे से खूब मारा हैं जिससे परिवार के लोगों को काफी चोट आई है पीड़ित परिवार ने नगर कोतवाली तुलसीपुर में तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई है
मामले पर नगर कोतवाली प्रभारी तुलसीपुर ने बताया की पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ केंद्र पर लाया गया हैं मामले की जांच की जा रही है
बलरामपुर से जिला संवाददाता अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट