राजाखेड़ा में हुआ विशाल भण्डारा 51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का हुआ समापन,

राजाखेड़ा में हुआ विशाल भण्डारा 51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का हुआ समापन,

 

26 भट्टियों पर सौ क्विंटल आटे के बने मालपुए, करीब एक लाख लोगों ने पाई प्रसादी,व्यापारियों ने बाजार को रखा बंद

 

राजाखेड़ा ——राजाखेड़ा कस्बे के हाट मैदान स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पास चल रहे 51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ और श्रीराम कथा व श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर आज बुधवार को विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें करीब एक लाख लोगों ने प्रसादी ग्रहण की है।

26 भट्टियों पर सौ क्विंटल आटे के बने मालपुए-:

कार्यक्रम को लेकर रामसुभग देवाचार्य महाराज अयोध्याधाम ने बताया कि राजाखेड़ा में संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए 9 जून से 51 कुंडीय 127 वां विशाल श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा था। इसी के साथ श्रीराम कथा और श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया गया था। जिसके पूरे होने पर आज बुधवार विशाल भंडारे प्रसादी का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि भंडारे में प्रसादी बनाने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता से भट्टियों की खुदाई की गई। जिसके बाद 26 भट्टियों पर सौ क्विंटल अर्थात ढाई सौ मन आटे के मालपुए के साथ खीर और सब्जी की प्रसादी का वितरण किया गया है। जिसमें राजाखेड़ा के साथ आसपास के दर्जनों गांव से करीब एक लाख लोगों ने प्रसाद ग्रहण की है। भंडारे में सुबह 10 बजे से प्रसादी का वितरण शुरू हो गया था जो शाम तक जारी है।

स्वेच्छा से व्यापारियों ने प्रतिष्ठान रखें बंद-:

नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि राजाखेड़ा के हाट मैदान स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पास आयोजित हो रहे विशाल भंडारे में व्यवस्थाओं को संभालने के लिए सभी समाज के लोगों ने सहयोग किया है। व्यापारियों ने सुबह से अपने प्रतिष्ठानों को स्वेच्छा से बंद रखा ऐसे में पूरा बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। जिले में इन दिनों पड़ रही तेज भीषण गर्मी के कारण एक और जहां आमजन का हाल बेहाल बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर भंडारे में प्रसादी वितरण के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर देखा गया। संपूर्ण समाज के सहयोग से आयोजित हुए भंडारे में प्रसादी वितरण के लिए अलग-अलग गांव के लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी जहां लोगों ने सुबह से ही लोगों को प्रसादी का वितरण किया है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!