राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर बाइक और ट्रैक्टर से हुआ भयंकर एक्सीडेंट।
बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल नाजुक हालत में हायर सेंटर किया रैफर
राजाखेड़ा ——- बाईक सवार आटा पिसवाने राजाखेड़ा आया था।राजाखेड़ा कस्बे के राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर गैस एजेंसी गोदाम से आगे बुधवार शाम एक बाइक और ट्रैक्टर में भीषण भिड़ंत हो गई इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल युवक को इलाज के लिए राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी हालत नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया है है। जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम कालीचरन निवासी सांवलियापुरा बताया जा रहा है जो राजाखेड़ा बाजार से सामान लेकर बाइक द्वारा अपने गांव वापस लौट रहा था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को लाकर थाने पर रखवा दिया हैं। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा