तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में महिला आरक्षित कोटे को पुनः 30% करवाने हेतु युवाओं ने सौंपा ज्ञापन
भरतपुर। राजस्थान में महिलाओं को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण देने का फैसला युवा पुरुषों के लिए परेशानी तथा भजनलाल सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। सरकार के इस फैसले के विरोध में युवा सड़कों पर उतर गए हैं। बुधवार को भरतपुर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर युवाओं द्वारा प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर और सीएम जनसुनवाई केंद्र पर ज्ञापन सौंपकर निर्णय वापस लेने का अनुरोध किया गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे