युवा मित्रों की पुनः बहाली को लेकर युवा मित्र संघर्ष समिति ने सोंपा ज्ञापन
भरतपुर. युवा मित्र संघर्ष समिति राजस्थान के नेतृत्व में बुधवार को राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा 5 हजार युवा मित्रों की पुनः बहाली के लिए भरतपुर जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र पर सीएम भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन दिया गया। युवा मित्र संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष पदम सिंह सैनी ने बताया कि अशोक गहलोत सरकार में लगाए गए 5000 युवा मित्रों को भजनलाल सरकार ने आते ही हटा दिया था। तब शहीद स्मारक जयपुर पर 72 दिन से ज्यादा धरना चला और बेरोजगार युवा पानी की टंकी पर जान देने के लिए चढ़ गए थे। तब सरकार ने आचार संहिता समाप्ति के बाद दोबारा बहाली होने की बोल कर धरना समाप्त कर दिया था। ज्ञापन के दोरान जिला कलेक्टर और सीएम जनसुनवाई केंद्र में ज्ञापन देते हुए फोटो नही खींचने दिया गया, जिसको लेकर युवा मित्रो ने नाराजगी दिखाई।।
भरतपुर से हेमंत दुबे