आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 59 वां पुण्य स्मृति दिवस
भरतपुर.प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र नदबई में गुरुवार को संस्था की प्रथम मुख्य प्रशाशिका जगदंबा सरस्वती का 59वां पुण्य स्मृति दिवस नगर पालिका अध्यक्ष हरवती सिनसिनवार के मुख्यातिथ्य तथा पहाड़ी से पधारी ब्रह्माकुमारी प्रीति वहन की अध्यक्षता में मनाया गया।उन्होंने कहा मातेश्वरी जगदंबा पवित्रता की जननी थी वह साक्षात सरस्वती थी वह आप समान निरंकारी विश्व बंदिनी ब्रह्मा बाबा की पद चिन्ह पर चलने वाली सरस्वती जगदंबा मां थी। नदबई क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी संतोष बहन ने मम्मा की विशेषताओं का वर्णन करते हुए बताया कि मम्मा का शिव बाबा पर अटूट विश्वास था वह सदा निश्चय बुद्धि थी और मम्मा ने हां जी का पाठ पक्का किया, बाबा की हर आज्ञा को अपने जीवन में उतारा एवं ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन ने मम्मा का गीत प्रस्तुत किया तेरे प्यार को प्यार करेगा जमाना वरदानी है मां कल्याणी।इस मौके पर कुमारी शिवानी व,काजल ने नृत्य प्रस्तुत किय।कार्यक्रम में भगवान सिंह भाई सुरेश भाई रामकिशन भाई ने भाग लिया एवं अंत में सभी ने मां जगदंबा के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।।
भरतपुर से हेमंत दुबे