स्कूटी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर। शहर की अटलबन्द थाना पुलिस ने स्कूटी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। श्रवण कुमार स०उ०नि० ने बताया कि 16 जून 2024 को पुराना बस स्टेण्ड के पीछे निर्मल ऑयल मिल के पास निवासी सुश्री कंचन पुत्री अशोक ने अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध उसकी स्कूटी नम्बर आरजे05-एसक्यू-5097 को पुराना बस स्टेण्ड के पास से चोरी कर ले जाने का एक मामला थाना अटलबन्द में पंजीबद्ध कराया। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपी सामर्थ पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र 41 साल निवासी नबाब गली थाना मथुरागेट को गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से चुराई हुई स्कूटी को बरामद किया गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे