बाल नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत निकली ई रिक्शा रैली
भरतपुर। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन ने गुरुवार को भरतपुर में बाल नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर आज विभाग के कार्यालय से बाजार के मुख्य मार्गों से होकर ई रिक्शा रैली निकाली गई। रैली को बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अमित अवस्थी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में आमजन से अपील की गई कि 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी बच्चा जो नशे की गिरफ्त में है उसकी इस आदत को छुड़वाने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करें, जिससे चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बच्चे को काउंसलिंग के माध्यम से नशे से मुक्ति दिलाई जाकर इलाज शुरू करवाने में मदद की जायेगी। इस मौके पर पूरन चंद शर्मा मानव तस्करी विरोधी यूनिट, वरिष्ठ सहायक दुर्गेश पचौरी, संरक्षण अधिकारी योगेश पाठक, विकास चतुर्वेदी, चाइल्ड हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर प्रेमराज परनामी सहित समस्त चाइल्ड हेल्पलाइन टीम उपस्थित रही।।
भरतपुर से हेमंत दुबे