फायर ,एनओसी और यू.डी. टैक्स को लेकर व्यापारियों ने नगर निगम आयुक्त
को सौंपा ज्ञापन
भरतपुर .जिला व्यापार महासंघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को नगर निगम आयुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फायर एनओसी और यू.डी. टैक्स को लेकर व्यापारियों की परेशानी से अवगत कराया। जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि फायर एनओसी के नाम पर काफी सारे व्यापारियों को नोटिस दिया गया है ,जबकि व्यापारियों को यह पता भी नहीं है कि वह फायर एनओसी लेने के लिए उत्तरदायी हैं या नहीं। इस प्रश्न पर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि वे समाचार पत्र व होर्डिंग के माध्यम से इस सूचना को प्रसारित करेंगे कि किस व्यापारी संस्था को फायर एनओसी की आवश्यकता है और किस को नहीं। व्यापार महासंघ ने यू.डी. टैक्स की गणना में हो रही धांधली एवं गलतियों के बारे में भी आयुक्त को अवगत कराया जिन्हें उन्होंने भी स्वीकारा एवं पहले से गठित कमेटी के द्वारा जल्द से जल्द उनका निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। मीटिंग में नगर विकास कर की गणना करने वाले अधिकारियों के व्यवहार की भी चर्चा की गई जिसमें यह बताया गया कि उक्त अधिकारियों का व्यवहार आमजन के प्रति उचित नहीं है। इस पर भी आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का भरोसा दिया।।
भरतपुर से हेमंत दुबे