नदी के रास्ते मे पुलिस ने खोदा ट्रैंच
पांडू प्रतिनिधि
अनिल शर्मा
.
झारखण्ड पलामू :-
पांडू पुलिस की बड़ी कार्रवाई. ओबरा नदी से अवैध बालू उठाव कर परिवहन करने के रास्ते को पांडू पुलिस ने ट्रेंच खोदकर किया अवरुद्ध. थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने जानकारी देते हुए कहा इसी ख़ुफ़िया रास्ते से बालू का अवैध उठाव करके ट्रेक्टर चालक भागते थे. ट्रेंच खुदाई के बाद अवैध बालू उठाव पर लगेगा लगाम.