उदय प्रताप सिंह की लड़की शशि बाला कुमारी का चयन नवोदय विद्यालय में

R9भारत से सत्येंद्र कुमार की रिपोर्ट छतरपुर पलामु

छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत रामगढ़ गांव निवासी श्री उदय प्रताप सिंह की लड़की शशि बाला कुमारी का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है। उदय कुमार सिंह जी पेशे से सहायक शिक्षक हैं और अपने घर में आसपास के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मोटिवेशनल क्लास भी लेते हैं। उनका लक्ष्य है कि छतरपुर के अधिकांश बच्चे बच्चियों का सलेक्शन नवोदय, नेतरहाट और सैनिक स्कूल में हो ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। शशि बाला ने अपने माता पिता, अपने समाज और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसके सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

सम्मान समारोह में आसपास के बहुत सारे बच्चे बच्चियां मौजूद थे जिनको शशि बाला की उपलब्धि से प्रेरणा मिली और उन्होंने प्रतिज्ञा किया कि वे लोग भी अपने जीवन में पढ़ाई लिखाई के माध्यम से अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर सुरेश कुमार मौजूद थे। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि शिक्षा से इंसान भगवान बन सकता है इसका ज्वलंत उदाहरण हमारे देश के महापुरुषों ने सिद्ध कर दिया है हमारे देश के सुप्रसिद्ध विद्वान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का यह कथन है की शिक्षा शेरनी का दूध जो पियेगा वह दहाड़ेगा । दरअसल शिक्षा के माध्यम से हमारा समाज हर एक मामले में सशक्त हो सकता है । शिक्षा दिमाग को जिंदा करता है और सोचने समझने की शक्ति का विकास करता है। शिक्षा निर्णय लेने की क्षमता का विकास करता है। सही क्या है गलत क्या है इसका अंतर शिक्षित व्यक्ति बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकता है। वस्तु स्थिति का विश्लेषण भी शिक्षित आदमी अपने विद्वता के आधार पर बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकता है ।इसलिए हमारे समाज के हर एक व्यक्ति को बेहतर से बेहतर शिक्षा हासिल करने की जरूरत है ताकि हमारा समाज मजबूत हो सके और एक महान देश का निर्माण हो सके।
इस मौके पर श्री बद्री नारायण सिंह, उदय प्रताप सिंह जी के पिताजी है वो भी उपस्थित थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा और अध्यात्म में ही गुजरे है और आपके समाज को सशक्त किए है। उन्होंने भी अपने जीवन का अनुभव बच्चों को सुनाये और बच्चों को प्रेरित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!