मोटर के तार लगाते समय करंट की चपेट में आने से झुलसा युवक
भरतपुर. बयाना के गांव महमदपुरा में पानी की मोटर के तार लगाते समय करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। अस्पताल में मौजूद महमदपुरा निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उसका भाई जगदीश (30) पुत्र कम्मोराम पशुबाड़े में पशुओं को पानी पिलाने के लिए पानी की मोटर में तार लगा रहा था। इसी दौरान उसे अचानक करंट लग गया। करंट लगने से जगदीश गंभीर रुप से झुलस गया। जगदीश की चीख पुकार सुनकर परिजन पशुबाड़े में पहुंचे। 108 एम्बुलेंस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और बयाना सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी इंचार्ज डॉ जोगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि करंट से झुलसने से भर्ती हुए युवक का उपचार किया जा रहा है। उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे