आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई बोलेरो ,चार महिला सहित पांच लोग घायल, उपचार के दौरान एक की मौत
भरतपुर.जयपुर नेशनल हाईवे स्थित हलैना थाना क्षेत्र के गांव मोलोनी बाणगंगा नदी पुल के समीप बोलेरो गाड़ी फोरलेन पर घूम रहे आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चार महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। यह लोग बरेली से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। सूचना पर हलैना पुलिस मदद को पहुंची जिसने एंबुलेंस 108 और हाईवे एंबुलेंस की मदद से घायलों को हलेना के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से घायलों को भरतपुर के लिए रेफर कर दिया। जिनमें से एक घायल ने भरतपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक ओंमकार मौर्य का भरतपुर आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिवारजनों को सौंप दिया गया।।
भरतपुर से हेमंत दुबे