अतिरिक्त निदेशक डॉ नगेश चौधरी के विदाई समारोह में किया गया भव्य स्वागत
भरतपुर। पशुपालन विभाग भरतपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ नगेश चौधरी की सेवा निवृत्ति के उपलक्ष्य में शनिवार को पशुपालन विभाग नोडल भुसावर की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में डॉ नगेश चौधरी का समस्त पशुपालन विभाग भुसावर के कर्मचारियों की ओर से माला साफा व स्मृति चिह्न भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। डॉक्टर नगेश के साथ ही उप निदेशक पशुपालन विभाग भरतपुर डॉ अरविन्द चौधरी का भी भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ. सुरेश धाकड़ नोडल अधिकारी भुसावर, डॉ. विजय पहाड़िया एसवीओ छोंकरवाड़ा, डॉ. सत्यजीत चौधरी वीओ रंधीरगढ, डॉ. कृष्ण कुमार गुप्ता वीओ निठार, डॉ. हरिओम शर्मा वीओ वल्लबगढ़ एवं समस्त पशुधन प्रसार अधिकारी नोडल भुसावर आदि उपस्थित रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे