अवैध खनन परिवहन के मामले दो ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

अवैध खनन परिवहन के मामले दो ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

भरतपुर। जिला पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे अरावली अभियान के तहत थाना वैर व थाना गहनौली मोड पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग व नाकाबन्दी के दौरान अवैध खनन परिवहन करने के मामले में एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों मय अवैध खनन पत्थर/गट्टी के जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को वैर थाना ने विचपुरा पट्टी मन्दिर के पास में बिना नम्बरी ट्रैक्टर मय ट्रॉली को रूकवाकर चैक किया तो उसमें ग‌ट्टी भरी हुई थी। ट्रैक्टर चालक से ट्रौली में भरी गट्टी के सबंध में रवन्ना व परमीशन चाही गई तो अपने पास कोई रवन्ना व परमीशन होना नहीं बताया। पुलिस द्वारा बिना नम्बरी ट्रैक्टर-ट्रॉली मय अवैध गट्टी को पहाड से चोरी से भरकर लाना बताया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक दिनेश पुत्र मंगता उम्र 35 साल जाति जाटव निवासी बछैना थाना सदर बयाना को गिरफ्तार किया। वहीं थाना गहनौली मोड पुलिस ने बोकोली मोड के पास में वाहन चैकिंग व नाकाबन्दी के दौरान ट्रैक्टर चालक वनसंरक्षित क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली में चोरी से अवैध पत्थर भरकर ले जाते हुये दिखाई दिया। पुलिस की नाकाबन्दी को देख कर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही छोडकर फरार हो गये। जिसके बास पुलिस द्वारा अवैध खनन पत्थरों को चोरी से परिवहन करने पर मैसी ट्रैक्टर-ट्रॉली रजि० नम्बर आरजे05-आरडी-6250 को मय अवैध खनन पत्थर के जब्त किया गया है।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!