बलरामपुर में बकाया बिल को लेकर चला अभियान: 41लोगों के कटे कनेक्शन पांच लोगों ने गलत तरीके से लिया कनेक्शन
बलरामपुर में बिजली बिल बकयदारो की वसूली को लेकर अभियान चलाया गया जिसमें बिजली बकाया दरों में 41 लोगों का कनेक्शन काटा गया चलाए गए महाअभियान में पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई साथ ही इसमें 383000 हजार रुपए बिल वा 4 लाख 51 हजार रुपए बकाया वसूली की गई
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता बालकृष्ण ने बताया कि चलाए गए महा अभियान में पांच लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया गया हैं चेकिंग के दौरान पांच लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते मिले हैं
चेकिंग के दौरान परिसर के अंदर लगे 10 मीटरो को बाहर लगवाया गया बिल बकाया होने पर 41लोगों का कनेक्शन काटा गया था वही बकाया बिल जमा जमा करने वालो का कटा कनेक्शन तत्काल जोड़ने की करवाई की गई
बिजली आपूर्ति भी मिलती रहेंगी
वही जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों ने बकाया बिल नहीं जमा किया उनका कनेक्शन नहीं जोड़ा गया ना ही जोड़ा जाएगा जब तक बकाया जमा नहीं होगा इसकी निगरानी लाइन स्टाफ क्षेत्रीय अवर अभियंता वा उप खंड अधिकारी कर रहे हैं
यदि बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ा गया तोह संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की कार्यवाई की जाएगी अभियान शहर वा गांव में और तेजी से चलाया जाएगा उपभोगता बकाया बिल समय से जमा कर करवाई से बच सकते है साथ ही बिजली आपूर्ति भी मिलती रहेंगी
बलरामपुर से जिला संवाददाता अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट