अबैध खनन के खिलाफ विभाग की कार्यवाही,3 ट्रैक्टर ट्राली किए जप्त चालक मौके से फरार
भरतपुर। अवैध खनन के खिलाफ/ कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने बयाना में वैर मार्ग पर स्थित कनावर गांव के पास पत्थर की पट्टियों से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली एवं एक हरी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया है। बताया गया है कि वन विभाग की टीम को देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। मौके पर मोजूद अधिकारियों ने बताया कि वन अधिनियम के तहत ट्रैक्टर चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा।।
भरतपुर से हेमंत दुबे