बलरामपुर में वेज कबाब पराठा शॉप पर छापा:-
खाद सुरक्षा विभाग ने लिया सैंपल खराब कबाब बेचने की शिकायत पर कार्रवाई
बलरामपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भगवतीगंज केभोला वेज कबाब पराठा पर छापेमारी की लोगों के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी की दूषित कबाब पराठा की बिक्री की जा रही हैं लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिस पर विभाग ने एक्सन लिया सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है मामला बलरामपुर नगर के भगवतीगंज का हैं
यहां पर भोला वेज कबाब पराठा पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर कबाब का सैंपल लिया लोगों द्वारा इनका कई बार शिकायत की गई थी वही लोगों का कहना है कि इनके द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है साथ ही इनके द्वारा खराब कबाब बेचा जा रहा है जिस पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए देर रात सैंपल एकत्रित किया
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस दुकान की लोगों के द्वारा शिकायत मिली है इसके बाद हम लोग यहां पहुंचे सैंपल एकत्रित किए जांच में शिकायत सही पाई गई तो करवाई होगी जिले में टीम लगातार काम कर रही है चार टीमों द्वारा विभिन्न स्थान से सैंपल एकत्रित किए गए यदि कहीं से भी सूचना मिलती है तो हम लोग पहुंच कर जांच करते हैं
बलरामपुर से जिला संवाददाता अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट