खबर धौलपुर से –
सामाजिक सामंजस्य बिठाकर काम करूंगा – देव पाराशर
धौलपुर | मंगलवार को परशुराम सेना द्वारा देव पाराशर को युवा मोर्चा श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रशांत हुंडावाल ( प्रिंस ) अथवा अन्य युवाओं द्वारा माला साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में बोलते हुए देव पाराशर ने कहा कि समाज के युवाओं द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं जिम्मेदारी पूर्वक निभाने का पूरा प्रयास करूंगा ब्राह्मण समाज के साथ-साथ अन्य समाज एवं अन्य धर्मों में भी सामाजिक सामंजस बैठा कर भाईचारे की मिसाल कायम करूंगा इस अवसर पर युवा उपस्थित रहे ,मन्नू हुंडावाल ,अर्जुन शर्मा , अन्नू हुंडावाल ,अनुराग शर्मा , हरपुल , ताहिर खान , आत्रे चौधरी , अनुराग कटारा , समन लोधी , संजू शर्मा , अन्य युवा उपस्थित रहे
अर्जुन शर्मा सिटी रिपोर्टर धौलपुर