शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरपाली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव एवम न्योता भोजन कार्यक्रम

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरपाली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव एवम न्योता भोजन कार्यक्रम

 

बरपाली//विकासखंड करतला अंतर्गत शास पूर्व मा शाला बरपाली में मुख्य अतिथि आदरणीय श्री राजू खत्री जनपद सदस्य बरपाली विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमित्रा बिंझवार सरपंच ग्राम पंचायत बरपाली, विशिष्ट अतिथि श्री अजय कुमार सोनी उप सरपंच ग्राम पंचायत बरपाली,विशिष्ट अतिथि किशन अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि प्रवीण उपाध्याय जी के आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमे अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी बच्चो को तिलक लगाकर एवम मिष्ठान खिलाकर बच्चो का स्वागत किया गया और सभी नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को अतिथियों के हाथो पाठ्य पुस्तक एवम गणवेश वितरण किया गया और बच्चो को प्रतिदिन स्कूल आने हेतु प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि श्री राजू खत्री एवम सरपंच महोदया ने बच्चो को प्रतिदिन स्कूल आकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने और अच्छे अंक से उत्तीर्ण होकर अपने माता पिता, शिक्षक ,विद्यालय ,ग्राम व जिला का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया और उपसरपंच महोदय ने भी बच्चो को भविष्य में पढ़ लिख बड़े अधिकारी बनने हेतु शुभकामनाएं दी।
शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर मा शाला बरपाली में न्योता भोज का कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमे सभी अतिथियों , पालकों, बच्चों एवम शिक्षक शिक्षिकाओं ने न्योज भोज का आनंद लिया।
इस अवसर पर श्री राजू खत्री जनपद सदस्य, श्रीमती सुमित्रा बिंझवार जीसरपंच, श्री अजय सोनी उपसरपंच, श्री किशन अग्रवाल , श्री प्रवीण उपाध्याय ,श्री निखिल पांडेय, श्री लाल सिंह कंवर सीएसी ,श्री महेत्तर सिंह सिदार प्र पा, श्रीमती अनुराधा पांडेय मैडम , श्रीमतीअंजनी देवांगन मैडम , श्री जगजीवन कैवर्त्य सर ,श्री अशोक चंद्राकर सर , श्रीरामचरण कंवर सर श्रीमती जीवन पटेल मैडम , श्रीमती तड़ैया मैडम , श्रीमती साहू मेडम , मध्यान्ह भोजन समूह के सचिव रामकुंवर यादव , smc सदस्य,पालकगण ,एवम छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!