मनिया धौलपुर भारतपुर आईजी राहुल प्रकाश के द्वारा चलाए जा रहे अरावली अभियान के तहत बरेठा चौकी के सामने थाना मनिया पुलिस के द्वारा अवैध खनन परिवहन के तहत 7 दिनों में 30 ट्रक डंपर पकड़े। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरा के सफलतम निर्देशन में एक बार फिर एन एच 44 पर अप एमपी राजस्थान के अंतराज्यीय खनिज माफियाओं के खिलाफ मनिया थाना की ताबड़तोड़ कार्रवाई खनिज माफिया एक बंद पर 8000 से ₹9000 रॉयल्टी बचाने के चक्कर में चोरी छुपे निकल रहे हैं। मनिया पुलिस ईमानदारी के चलते चालान काट रही है।
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा