सौ यूनिट फ्री विधुत रजिस्ट्रेशन चालू कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सौ यूनिट फ्री विधुत रजिस्ट्रेशन चालू कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 

भरतपुर.उपतहसील मुख्यालय लखनपुर परिसर मे शुक्रवार को समाज सेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व मे युवा एवं किसानों ने सरकार की कालजयी योजना सौ यूनिट फ्री विधुत योजना के रजिस्ट्रेशन की साईट को फिर से चालू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया महेश लखनपुर ने बताया की सरकार की एक महीने मे सौ यूनिट घरेलू फ्री विधुत योजना का लाभ आम जनता को मिल रहा है, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। यह सरकार की कालजयी योजना है जिससे विधुत चोरी पर पूर्णतया अंकुश लग गया है। परन्तु वर्तमान मे सौ यूनिट फ्री यूनिट योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काफी समय से सरकार एवं विधुत विभाग ने बंद कर रखें हैं जिससे नये विधुत उपभोक्ताओं व पुराने विधुत उपभोक्ता जो किसी कारणवश अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाये उनको इस योजना से वंचित होना पड रहा है ये उनके साथ कुठाराघात हो रहा है साथ मे अत्यधिक आर्थिक भार किसान के ऊपर आ रहा है। सौ यूनिट फ्री विधुत योजना की ऑनलाइन साइट चालू करवाये जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगतसिंह को शीध्र ज्ञापन भेजकर उक्त कालजयी योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू करवाने हेतु अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर प्रभूदयाल शर्मा,रतना टोहिला, पुष्पेंद्र बछामदी, शिवदयाल कटारा, नवनीत चौधरी, उमेश डीलर,यदुवीर चौधरी, रमाकांत शाहपुर,चमन अग्रवाल,सूरज बधेल, नंदकिशोर कटारा,मोरध्वज सेठ,लेखराज सोलंकी, इंदर सिंह,राजू राजपूत, सुभाष जाटव आदि उपस्थित रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!