चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत तिलकेजा के भारत भवन में कृषि विभाग द्वारा धान बीज का वितरण किया गया
तिलकेजा// ग्राम पंचायत तिलकेजा के भारत भवन मे कृषि विभाग द्वारा एस.एम. एस. पी. योजना अंतर्गत उड़द, अरहर,रागी, धान बीज का वितरण मुख्य अतिथि श्रीमान मो.न्याज नूर आरबी प्रदेश लोक सभा प्रभारी ,सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ट महोदय के द्वारा वितरण किया जिसमे उपस्थिति पंच -शैलेन्द्रकुमार यादव ,होरी लाल गोड, किसान मित्र -राकेश कुमार कैवर्त किसान 1.अमित कुमार कश्यप 2.भागीरथी कश्यप 3.महेश्वर कश्यप 4.नरेंद्र कुमार उराव 5.मोहन राजपूत 6.दुलीचंद धीवर् 7.दूज बाई धीवर 8.भागवत प्रसाद कंवर 9.गोपाल बाई 10.मिलौतिन बाई को श्रीमती कृष्णा कंवर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा समापन किया गया।