नदबई 9 जुलाई मंगलवार…
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
नदबई.उप मुख्यालय लखनपुर स्थित उप तहसील परिसर मे मंगलवार को सहायक कृषि अधिकारी सीमा सिंह चौधरी एवं वरिष्ठ गिरदावल गोविंद सिंह मुद्गल के तत्वावधान मे छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। रोपित किए गए पौधों में नीम,करंज, बरगद,पाखर,शीशम,आंवला, अमरूद, शहशूत,अर्जुन आदि के पौधे लगाये गए तथा उनकी देखरेख की जिम्मेदारी समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर को सौंपी गयी। इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी सीमा सिंह, वरिष्ठ गिरदावल गोविंद मुद्गल,कृषि पर्यवेक्षक सोनू सैनी,शिवसिंह, पिंकी सैनी,पटवारी भूपेन्द्र लखनपुर, पंडित नंदकिशोर कटारा,समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर आदि उपस्थित रहे।।
हेमंत दुबे