प्रेम प्रसंग में अपराधियों ने सास और दमाद पर चलाई थी गोली,मनातू पुलिस ने किया खुलासा, सभी अपराधी गिरफ्तार!

R9 भारत से सीताराम सोनी के रिपोर्ट तरहसी मनातू पलामू!

 

प्रेम प्रसंग में अपराधियों ने सास और दमाद पर चलाई थी गोली,मनातू पुलिस ने किया खुलासा, सभी अपराधी गिरफ्तार!

मनातू (पलामू ):पलामू जिला के मनातू थाना कांड संख्या 22 /24 दिनांक 2/ 7 /2024 को मनातू थाना क्षेत्र के मधेया में सास और दामाद पर गोली चलाने वाला सभी अपराधियों को मनातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तारी के बाद पूछ- ताछ में मंशु कुमारी पति आशीष कुमार ने स्वीकार किया कि हमारे और प्रेम शंकर महतो के बीच पिछले 3 साल से प्रेम संबंध चल रहा था, प्रेम शंकर महतो के बहकावे में आकर साजिश के तहत घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया..जिसमें मंशु कुमारी के पति आशीष कुमार बाल बाल बच गया,

पूछताछ में मंशु कुमारी ने बताई की प्रेम शंकर महतो बतौर सुपारी एक लाख रूपया चंदन कुमार ग्राम बरवाडीह जिला गया बिहार को दिया था,जिसमें चंदन कुमार ने उस पैसा में से बीस हजार ग्राम शोले , थाना पाटन निवासी इतखार अंसारी को दिया था, तीनों मिलकर मंशु कुमारी के बुने जाल के अनुसार मनातू थाना क्षेत्र के ग्राम मध्या पहुंचकर आशीष कुमार को गोली मारने का असफल प्रयास किया, मनातू पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि घटना के बाद अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मनातू थाना में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था, यह घटना मेरे लिए चुनौती था, इसको हमारे जांबाज पुलिस जवानों ने दिन रात मेहनत कर घटना को पर्दाफाश करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने का कार्य किया, मामला शत प्रतिशत प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!