माटी के लाल को समर्थन कर बरही विधानसभा को विकसित बानाने का करे प्रयास : कृष्णा यादव ll

माटी के लाल को समर्थन कर बरही विधानसभा को विकसित बानाने का करे प्रयास : कृष्णा यादव ll

R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll

 

 

चंदवारा:- चौपारण में विगत 1 दिन पूर्व की घटना का जेबीकेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं बरही विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता कृष्ण यादव ने घोर निंदा किया है l उन्होंने निंदा करते कहा कि अपने वर्चस्व की लड़ाई में फंसे l उन्होंने कहा कि वही के युवा रोजगार की तलाश में लगातार पलायन कर रहे हैं दिल्ली मुंबई महाराष्ट्र में जान जोखिम में डालकर दूरी रह रहे है l बावजूद इसके बरही के जनप्रतिनिधियो को इसकी चिंता नही है l
विधानसभा क्षेत्र के माटी के लाल लोगों से अपील करता हूं कि स्थानीयता को प्राथमिकता दें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!