नदबई में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन

नदबई में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन

मनरेगा में लापरवाही बरतने पर ग्राम सचिव को किया निलंबित

बिजली,पेयजल ,सड़क एवं राजस्व से संबंधित प्राप्त कुल 20 परिवादों का किया निस्तारण

भरतपुर.जिले के कस्बा नदबई में राज्य सरकार निर्देशानुसार जन समस्याओं के सुगम समाधान हेतु उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन आज 11 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष, पंचायत समिति नदबई में जिला कलक्टर अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जनसुनवाई में कुल 20 परिवाद प्राप्त हुए। जिनमें अधिकतर बिजली, पेयजल, सड़क एवं राजस्व से संबंधित परिवाद थे। जनसुनवाई में हरीचरण सिंह एडवोकेट द्वारा प्रस्तुत परिवाद ग्राम करीली में गैर मुमकिन रास्ता खसरा नं. 1890 रकवा 0.08 में नरेगा द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राशि से ग्रेवल सड़क बनवाने हेतु में स्वीकृति के उपरांत नरेगा कार्य प्रारम्भ न करने एवं लापरवाही पर ग्राम विकास अधिकारी करीली एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्राप्त परिवादों में से 6 परिवादों का संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष 14 परिवादों के संबंध में जिला कलक्टर महोदय संबंधित उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को सात दिवस में आम जन की समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई तथा अधिकाधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई तथा अधिकाधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के संबंध में योजनाओं का आमजन में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने एवं जनसमस्याओं का सजगता एवं संवेदनशीलता से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। समस्त राजकीय कार्यालयों/ सामुदायिक स्थलों पर चारदीवारी के अन्दर वृक्षारोपण करने एवं वृक्षों का संरक्षण करने हेतु निर्देश दिए। तदोपरांत जिला कलक्टर द्वारा निर्माणाधीन देवनारायण छात्रावास ग्राम बैलारा का निरीक्षण किया गया एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग, उपखण्ड नदबई के अधिकारियों को कार्य के तय समयावधि में एवं
निर्धारित मापदण्डानुसार पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नदबई गंगाधर मीणा सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!