फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत देवरी में मनाया गया प्रवेश उत्सव

जिला ब्यूरो महासमुन्द// खगेश साहू

 

फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत देवरी में मनाया गया प्रवेश उत्सव

फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत देवरी में दिनांक 10 जुलाई 2024 दिन बुधवार को प्राचार्य श्री तारेंद्र कुमार साहू जी के निर्देशन में नवप्रवेसी छात्र-छात्राओं का हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रवेश उत्सव के साथ-साथ निर्धन छात्र-छात्राओं को विद्यालय गणवेश कापी पुस्तक और जूता मौजा भी दिए गए। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को नियमित विद्यालय आने के लिए , जीवन में अनुशासन, राष्ट्र प्रेम, शिक्षा का महत्व आदि विषय पर उद्बोधन दिए गए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कानूनगो जी, सदस्य दुर्गा शंकर जोशी जी, रोहित कुमार नायक जी, निशमनी बढ़ाई जी, किरण पटेल जी, जयलाल बारीक जी, संदीप अग्रवाल जी, काशीराम पटेल जी, राकेश पटेल जी, चंद्रप्रकाश प्रधान जी, श्री त्रिनाथ साव जी, गणेश राम साहू जी, सरपंच ललित सिदार जी तथा विद्यालय के शिक्षक श्री संपूर्ण आनंद साहू जी श्री अरुण किशोर दास जी श्री हेमराज प्रधान जी श्री वीरेंद्र दास जी श्री सुदामा साहू जी श्री ललित कुमार साहू जी श्री बिसिकेशन साव जी श्री साहब लाल साव जी श्री परात्पर प्रधान जी श्रीमती गायत्री प्रधान जी श्री चितरंजन यादव जी श्रीमती सुनीता मांझी जी विद्यालय के लिपिक श्री सुरेंद्र भोई जी विद्यालय के कर्मचारी श्री चंद्रजय प्रधान जी श्री अखिलेश बारीक जी श्री तुषार यादव जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!